Edit Content

About Us

1981 तक ग्रामशिल्प खादीग्रामोधोग आयोग नईदिल्ली में कैशियर लेखपाल व कार्यकारी प्रबन्धक के रूप में कार्यरत। श्री राम जन्म भुमि आन्दोलन के दौरान स्वेच्छा से त्याग पत्र दिया। वर्तमान में गाय गांव, गरीब ग्रामोधोग व राष्ट्रीय स्वाभिमान आदि विषयों पर काम करता हूं ।

Contact Us

meet

छवि एवम व्यक्तित्व

मैने श्रीरामजन्म भुमि आन्दोलन, माननीय मुरली मनोहर जोशी के नेतृत्व में श्रीनगर कशमीर में ध्वजारोहण, सीलिंग के कहर के विरोध में भाग लिया व इसी कारण तिहाड जेल यात्रा कि जिसमे मेरी छवि जुझारू व निडर कार्यकर्ता की है। सनौठ में ‘मन्दिर का निर्माण, स्वतन्त्र नगर में भारत माता मन्दिर निर्माण, शुकतीर्थ मे हनुमत धाम का निर्माण गौशालाओ का निर्माण, नरेला क्षेत्र में प्रजापति समाज, पांचाल विश्वकर्मा समाज, सैन समाज, जैन समाज ब्राह्मण समाज, रविदास समाज, जाट समाज अम्बेडकर भवन, अखण्ड ज्योति संस्थान (आचार्यश्रीराम) आदि संगठनों की धर्मशालाऐ अपनी जमीन मे बनवाई व अनेको क्षेत्रिये ट्रस्टो में आजीवन न्यासी हूं 

एक रहे, नेक रहे, सेफ रहे

बूचड़खाना रद्द करवाया

टिकरी खामपुर गाँव व सब्जी मंडी की जगह तत्कालीन सरकार ने बूचड़खाना प्रस्तावित किया था जिसका घोर विरोध आदरणीय चौ० हीरा सिंह के नेतृत्व मे किया गया | श्रद्धेय स्वामी ओमानन्द सरस्वती, आदरणीय साहिब सिंह वर्मा, आदरणीय श्री बी० ऍल० शर्मा प्रेम के सहयोग, समर्थन एवम आशीर्वाद से प्रस्तावित बूचड़खाना रद्द हुआ| उस समय मेरी उसमे सक्रिय भूमिका रही

सामाजिक धार्मिक उत्थान के लिए

जैन धर्मशाला पप्रशिक्षण संस्थान स्वतंत्र नगर, जाट धर्मशाला सैन समाज धर्मशाला व मंदिर, पांचाल धर्मशाला व मंदिर प्रजापति धर्मशाला, ब्राह्मण समाज की धर्मशाला व मंदिर, अखंड ज्योति संस्थान, स्वतंत्र नगर, रविदास मंदिर व धर्मशाला सभी संस्थानों को निशुल्क भूमि देकर निर्माण कार्य मे सहयोग किया। वनवासी कल्याण आश्रम को 500 वर्ग़ गज भूमि पर बना हुआ भवन दान मे दिया more...

गोरक्षा

सन 1953 में गोरक्षा विभाग विश्व हिन्दू परिषद में सक्रिय हो सदस्यश्रद्धेय अशोक सिंहल जी आदरणीया विजे राज सिंधिया जी आदरणीय श्री विष्णु हरी डालमिया आदि नेताओ के सानिध्य मे कार्य करने का अवसर मिल उस समय 7 बड़ी बड़ी गोशालाओ का निर्माण किया गया जिसमे गोपाल गोसदन हरेवली व श्री ककृष्णा गोशाला कंझावला सम्मिलित है ओर सिंहल जी दोनों गौशालाओं के संस्थापक न्यासी है

राजनैतिक

न 1988 मे राजनैतिक मे स्क्रीय भूमिका निभाते आए है उसी दौरान आदरणीय सांसद बी. एल. शर्मा प्रेम के दिल्ली विधान सभा कार्यालय के इंचार्ज रहे | उत्तर पश्चमी जिला उत्तर पश्चिम दिल्ली भाजपा के सन 2012 से 2016 तक कोषाध्यक्ष रहे | वर्तमान मे भा० ज० पा० के सक्रिय सदस्य है।

Don’t miss any updates
Get subscribed!

Know more about

Latest News & Press

latest news