Medical Health Care Centers
Together we can build a stronger economy, healthier families and a more
Economical Stability
Economical can build a stronger economy, healthier families and a more...
Prioritizing the most vulnerable
President announced plans to end solitary confinement for juvenile offenders...
Educational Environment
Education is the most powerful weapon which you can use to change...
Campaign is power
Total Volunteer
Campaigns
Vote Papers
Coverage Area
OUR history
जीवन परिचय
मैं राजेन्द्र सिंहल सुपुत्र श्री दीपचन्द जी, दिल्ली विश्वविधालय से वाणिज्यकस्नातक (B.Com) शिवाजी कालेज, एवं वाणिज्यकस्नातकोतर (M.Com) दिल्ली विश्वविधालय से किया है |
परिवार मे धर्मपत्नी श्रीमति निर्मला सिंहल, एक पुत्र दो पुत्रियां है |
मुख्य व्यवसाय : 1981 तक ग्रामशिल्प खादीग्रामोधोग आयोग नई दिल्ली में कैशियर लेखपाल व कार्यकारी प्रबन्धक के रूप में कार्यरत। फिर श्री राम जन्म भुमि आन्दोलन के दौरान स्वेच्छा से त्याग पत्र दिया। और अब वर्तमान में गाय गांव, गरीब ग्रामोधोग व राष्ट्रीय स्वाभिमान आदि विषयों पर काम करता हूं ।
इसके अलावा पारिवारिक व्यवसाय जो की व्यापार, बिल्डर, सम्पति परामर्शदाता एंव कृषि है (वर्तमान में पुत्र राहुल सिंहल देख रहे है।)
वर्तमानवृति : समाजसेवा व गोसेवा
संगठन दायित्व :
1-पूर्वकोषाध्यक्ष-भा०ज०पा०उ०प० जिला दिल्ली प्रदेश वर्ष 2013 से 2016 ।
2-अगस्त 1990 से जनवरी 1994 तक नरेला में भा०ज०पा० के पूर्वी दिल्ली सांसद के कार्यालय का दायित्व ।
3-पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष-भारतीय गोंवश रक्षण संवर्धन परिषद्, भारतीय मांसनिर्यात निरोध परिषद् ।
4-पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष-श्रीराम जन्म भूमि आन्दोलन ग्रामीण विभाग, दिल्ली प्रदेश ।
5- 1993 से 1998 तक दिल्ली गोंसंवर्धनरक्षण व विकास बोर्ड का सदस्य ।
6-चुनाव प्रबन्धक-1990 से सांसदो, विधायको, नगर निगम पार्षदो के चुनाव मे कार्य किया कुल पन्द्रह चुनाव इस दौरान हुऐ सब में सक्रिय भुमिका निभाई।
7-लोटस यूथपावर के 2050 सदस्य बनाये । बचपन से राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ में सक्रिय
जुझारू एवम निश्छल कार्यविधी-
* मैने श्रीरामजन्म भुमि आन्दोलन, माननीय मुरली मनोहर जोशी के नेतृत्व में श्रीनगर कशमीर में ध्वजारोहण, सीलिंग के कहर के विरोध में भाग लिया व इसी कारण तिहाड जेल यात्रा कि जिसमे मेरी छवि जुझारू व निडर कार्यकर्ता की है।
* सनौठ में ‘मन्दिर का निर्माण, स्वतन्त्र नगर में भारत माता मन्दिर निर्माण, शुकतीर्थ मे हनुमत धाम का निर्माण गौशालाओ का निर्माण, नरेला क्षेत्र में प्रजापति समाज, पांचाल विश्वकर्मा समाज, सैन समाज, जैन समाज ब्राह्मण समाज, रविदास समाज, जाट समाज अम्बेडकर भवन, अखण्ड ज्योति संस्थान (आचार्यश्रीराम) आदि संगठनों की धर्मशालाऐ अपनी जमीन मे बनवाई व अनेको क्षेत्रिये ट्रस्टो में आजीवन न्यासी हूं ।
सामाजिक कल्याण कार्य-
* समाज में एकात्मकता की राष्ट्रीय भावना प्रबल हो इस निर्मित सन 2009 में 500 वर्गगज का दो मंजिला भवन वनवासी कल्याण आश्रम को दान स्वरूप समर्पित किया जिसमें 50 पूर्वोतर के बच्चे रहते है व शिक्षा ग्रहण कर रहे है इसका क्षेत्र में अच्छा प्रभाव पडा है। परिवार वे 1300 गज में चार मंजिल बनाकर हस्पताल सेवा भास्ती को दिया है 3600 गज के प्लाट को बिधा भारती को देने का वचन दिया है।
आदर के साथ
आपका राजेन्द्र सिंहल